14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पथरगामा में नववर्ष की तैयारियों के बीच पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की बढ़ी रुचि

योगिनी मंदिर, मनोकामना नाथ महादेव व चिहारो पहाड़ सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के इंतजाम

नववर्ष 2026 के आगमन में अब केवल एक दिन शेष है और प्रखंड क्षेत्र के लोग नये साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विशेष रूप से युवा वर्ग पिकनिक मनाने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. पथरगामा प्रखंड में सिद्ध शक्तिपीठ योगिनी स्थान, मनोकामना नाथ महादेव मंदिर और पथरगामा पावर सब स्टेशन के समीप पहाड़ी क्षेत्र वर्षों से सैलानियों के लिए प्रमुख पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है. प्रत्येक वर्ष एक जनवरी को इन स्थानों पर हजारों सैलानी पिकनिक और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. इसके अलावा चिहारो पहाड़ और मुंदर कोठी भी लोकप्रिय पिकनिक स्थल हैं. दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही इन पिकनिक स्पॉटों में सैलानियों का आगमन शुरू हो जाता है. इस वर्ष भी दिसंबर में ही सैलानी पिकनिक स्थलों पर आने लगे हैं. हालांकि अभी संख्या कम है, लेकिन 31 दिसंबर से सैलानियों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. नववर्ष के दिन सबसे अधिक भीड़ योगिनी स्थान पिकनिक स्पॉट पर जुटती है, जहां लोग नये वर्ष की शुरुआत माता योगिनी के मंदिर में मत्था टेककर करते हैं और इसके बाद पिकनिक का आनंद उठाते हैं. चिहारो पहाड़ पर आने वाले सैलानी नववर्ष में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए चिहारो गुफा, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, तारा मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मृत्युंजय महादेव मंदिर, सिद्धि विनायक गणेश मंदिर, लक्ष्मी, सरस्वती मंदिर और राम-सीता मंदिर में दर्शन करते हैं. योगिनी मंदिर तक पहुंचने के लिए गोड्डा की ओर से 15 किमी और महागामा की ओर से 13 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. इस बार सैलानियों को नए फोरलेन सड़क मार्ग और सर्विस रोड से होकर योगिनी स्थान मोड़ पहुंचना होगा. गुफा तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का उपयोग किया जाता है. मनोकामना नाथ महादेव मंदिर में भी दर्शन के लिए विशेष सीढ़ियों से पहुंचा जाता है. मुंदर कोठी पिकनिक स्पॉट जाने के लिये गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग स्थित खैरबन्नी मोड़ के समीप से मार्ग शुरू होता है, जो सीधे मैदान तक जाता है. नववर्ष के दिन योगिनी मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाता है. पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार पिकनिक स्थलों पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है, ताकि सैलानी सुरक्षित और आनंदपूर्वक नववर्ष का जश्न मना सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel