ऊर्जानगर में राजमहल परियोजना प्रबंधन की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य फिट इंडिया, स्वस्थ समाज का संदेश प्रसारित करना था. इस मैराथन में कुल 40 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल भावना के साथ दौड़ लगायी. प्रतियोगिता में सिकंदर सोरेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मोहित कुमार द्वितीय और शिवनारायण तृतीय स्थान पर रहे. इसके अतिरिक्त अजय कुमार चौथे, शिवकुमार लकड़ा पांचवें, अनिकेत यादव छठे, अशोक कुमार सातवें और श्यामदेव सोरेन आठवें स्थान पर रहे. विजेताओं को क्रमशः ₹2000, ₹1500 एवं ₹1200 की नकद राशि के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि प्रदान की गयी. कार्यक्रम में महाप्रबंधक (परिचालन) दिनेश शर्मा, संजय कुमार, सतीश मुरारी, सिविल विभाग के संजीव कुमार, मानव संसाधन विभाग के प्रणव कुमार, सौरभ कुमार साह, शिब्ली आलम तथा डीएवी प्राचार्य एसके श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. मैराथन के समापन के उपरांत कॉलोनी क्षेत्र में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया. आयोजन में सहभागिता और समर्पण के लिए प्रतिभागियों एवं आयोजकों की सराहना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

