बोआरीजोर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने मरीजों और बोआरीजोर बाजार में उपस्थित दर्जनों गरीब एवं असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किये. इस अवसर पर बीडीओ ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसलिए जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने गर्म कपड़े पहनने और विशेषकर बुजुर्गों व बच्चों पर अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. बीडीओ ने यह भी बताया कि प्रखंड प्रशासन द्वारा सभी पंचायतों में कंबल वितरण के लिए मुखियाओं को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है. पंचायत स्तर पर अत्यधिक गरीब, असहाय, बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल दिये जाएंगे. कंबल वितरण से गरीब और असहाय ग्रामीणों में खुशी और उत्साह देखा गया. मौके पर किशोर झा, राजाराम और इरशाद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

