मेहरमा थाना क्षेत्र में कई पंचायत भवन, स्कूल और दुकानों में लगातार हो रही चोरी के मामलों का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया. बिहार के भागलपुर जिला के ईशीपुर थाना क्षेत्र के मिर्जागांव निवासी मो. असगर (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मेहरमा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं और यह पुलिस के लिए गंभीर समस्या बन गयी थी. मामले में गुप्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने टीम गठित कर बिहार पुलिस की मदद से मो. असगर के घर छापेमारी की. गिरफ्तार आरोपी ने चोरी की घटनाओं को कबूल कर लिया. महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मो. असगर और उसके साथी मिलकर पंचायत भवन, स्कूल और दुकानों में चोरी कर रहे थे. चोरी किये गये सामान को सूमो गाड़ी संख्या बीआर 20 पी 4016 में भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर बेच दिया जाता था और कुछ सामान अपने घर पर रखा जाता था. उन्होंने यह भी कहा कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की खोज जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
बरामद किया गया सामान
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक एक्साइड कंपनी की बैटरी, एक इनवर्टर, एक रेडमी मोबाइल, दो टीवी, एक प्रिंटर, 20 ऑनलाइन डिलीवरी समान, एक कीबोर्ड, दो चोंगा यूनिट, दो साउंड बॉक्स, एक चार्जर, एक बंडल तार, दो बंडल चाइनीज लाइट, तीन बिजली बोर्ड, एक बल्ब, एक डब्बा सजावट फूल, एक ग्लैंड कटर मशीन, एक गेट काटने वाला मशीन, लोहा खंती और एक टाटा सूमो वाहन आदि बरामद किया है. इस कार्रवाई में छापेमारी टीम में थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर, एसआई सत्यदीप, राजकिशोर शर्मा, सनमुख राम, मनोज कुमार निराला, एएसआई सहदेव प्रसाद, राजेश पांडेय, बीरेंद्र मंडल, आरक्षी अशरफ अली और दीपक कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

