6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार-बंगाल से पहुंचते हैं पर्यटक, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

नववर्ष पर भूमफोड़नाथ महादेव शिव मंदिर पिकनिक स्पॉट बना सैलानियों का आकर्षण केंद्र

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के रुंजी पंचायत स्थित भूमफोड़नाथ महादेव शिव मंदिर का मनोरम प्राकृतिक दृश्य नव वर्ष के अवसर पर सैलानियों को खूब आकर्षित करता है. प्रत्येक वर्ष नये साल के आगमन पर दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचकर पिकनिक स्पॉट का भरपूर आनंद उठाते हैं. यह स्थल काफी ऊंचाई पर अवस्थित है और चारों ओर फैला प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को अपनी ओर सहज ही आकर्षित करता है. नव वर्ष के मौके पर हजारों की संख्या में लोग यहां वनभोज के रूप में नये साल का जश्न मनाते हैं. बिहार, पश्चिम बंगाल सहित पड़ोसी राज्यों से भी सैलानी यहां पहुंचते हैं. इस स्थल की धार्मिक मान्यता भी काफी प्रसिद्ध है. सैलानी यहां पहुंचते ही सर्वप्रथम भूमफोड़ नाथ महादेव शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर नव वर्ष के मंगलमय होने की कामना करते हैं और मन्नतें मांगते हैं. पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की सुविधा के लिए तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. सुंदर प्राकृतिक नजारे के साथ-साथ आगंतुकों के ठहराव के लिए विवाह भवन की सुविधा भी मौजूद है, जो लोगों को विशेष रूप से आकर्षित करती है. इसके अलावा पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है, जिससे सैलानियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती.

कैसे पहुंचे पिकनिक स्पॉट

यह पिकनिक स्थल मेहरमा से पूर्व दिशा में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. वहीं मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी करीब 15 किलोमीटर तथा बोआरीजोर से लगभग 8 किलोमीटर है. ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यह स्थल दूर से ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे. पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ नियमित पेट्रोलिंग की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे और सैलानी सुरक्षित वातावरण में नव वर्ष का आनंद उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel