पथरगामा. दिसंबर बीतने को है. पर प्रखंड क्षेत्र में अबतक सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. इससे ग्रामीणों में असंतोष देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि हर वर्ष नवंबर के अंत तक सरकारी व्यवस्था के तहत सार्वजनिक स्थानों में अलाव का इंतजाम कराया जाता रहा है. पर इस बार अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर शाम होते ही ग्रामीण व दुकानदार फल के कार्टून, पुआल, पॉलीथिन आदि एकत्रित कर अलाव सेंकने को मजबूर हैं. बुधवार को भी लोग ठंड से बचाव के लिए पथरगामा चौक पर फल के कार्टून जलाकर अलाव सेंकते नजर आये. गांधीग्राम चौक पर भी शाम होते स्थानीय ग्रामीण व दुकानदार ठंड से बचने के लिए कागज, कार्टून आदि एकत्रित कर अलाव तापते नजर आये. लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग कड़ाके की ठंड में ठिठुरते रहते हैं. यह भी कहा कि पथरगामा चौक और गांधीग्राम चौक में यात्री वाहनें रुकती हैं, जिसके चलते यात्रियों की भीड़ चौराहे पर जमा रहती है. सी ओ नितेश कुमार गौतम ने कहा कि नियमित रूप से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

