11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर गांव में चलेंगी कम से कम पांच योजनाएं : बीडीओ

समीक्षा बैठक में अपूर्ण आवास योजनाओं पर सख्ती के निर्देश

मेहरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ अभिनव कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कनीय अभियंता, पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और आगामी दिशा-निर्देश तय करना था. बैठक के दौरान बीडीओ ने पंचायतवार यह जानकारी ली कि किस पंचायत के किस गांव में कितनी योजनाएं संचालित हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि हर पंचायत के प्रत्येक गांव में न्यूनतम पांच योजनाएं सक्रिय रूप से चलायी जायें ताकि विकास कार्यों में गति लायी जा सके. प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कहा कि अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूरा किया जाये. ऐसे लाभुक जो आवंटित राशि प्राप्त करने के बावजूद आवास का निर्माण नहीं कर रहे हैं, उनकी सूची तैयार कर उन्हें चेतावनी दी जाये. चेतावनी के बाद भी यदि कार्य नहीं होता है तो अल्टीमेटम दें और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा करें. इसके अतिरिक्त बीडीओ ने सभी पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया कि पुराने, निष्क्रिय कार्यों को बंद कर नये कार्यों को प्राथमिकता दें. बैठक में साहेबलाल हांसदा, अजीत कुमार, खगेश रमानी, राजीव रेमंड मुर्मू और अंबुज कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel