राज्य सरकार के आदेश और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पूर्व निर्धारित तिथि पर प्रखंड के अमजोरा-पिरोजपुर पंचायत भवन में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नोडल पदाधिकारी महागामा, एसडीओ आलोक वरण केसरी, सीओ मदन महली, बीडीओ अभिनव कुमार और मुखिया अनंतलाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मनरेगा, राशन, पेंशन, बैंक, मंईयां सम्मान योजना, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, जेएसएलपीएस, श्रम, कौशल, कृषि सहित सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के स्टॉल लगाये गये. ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों में कुल 431 आवेदन जमा किये. हर विभाग से प्राप्त आवेदन में से 185 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, ताकि लाभुकों को तुरंत सेवा और सहायता उपलब्ध करायी जा सके. कार्यक्रम का उद्देश्य था कि जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पंचायत स्तर पर पहुंचाया जाये और ग्रामीणों को समय, पैसा तथा यात्रा की परेशानी से राहत मिले. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज़ साथ लायें ताकि आवेदन प्रक्रिया सरल और सुगम हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

