मिश्र गंगटी पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ विजय कुमार मंडल, मुखिया मंझली देवी, बीपीओ बेंजामिन हांसदा, बीपीआरओ दिलान कुमार हांसदा, आनंद रंजन झा, पंचायत सचिव डेविड किस्कू ने दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के 14 स्टॉल लगाये थे. स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर आवेदन जमा किया. सबसे ज्यादा अबुआ आवास व मैया सम्मान योजना की आवेदन प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

