गोड्डा. अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड–2025 में गोड्डा के राजाभीट्ठा जैसे सुदूर थाना के आमझोर गांव के रहनेवाले सुधीर कुमार ने मुक्त श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. सुधीर कुमार के पुरस्कार ने राज्य का सम्मान बढ़ाया है. श्री कुमार को रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश व विश्व रंग फाउंडेशन द्वारा 50 से अधिक देशों में एक साथ 14 सितंबर से 15 अक्तूबर तक ऑनलाइन आयोजित किये गये वैश्विक प्रतियोगिता में विश्वभर से हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. सुधीर को यह सम्मान कथेतर श्रेणी में प्रस्तुत लेख “काकोरी ट्रेन एक्शन: इतिहास में न्यायपूर्ण स्थान की दरकार” के लिए दिया जा रहा है. पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र, प्रतीक-चिह्न के साथ 5000 रुपये की धनराशि दी जायेगी. सुधीर वर्तमान में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में सीनियर रिसर्च फेलो के रूप में कार्यरत हैं. शोध के साथ लेखन में भी सक्रिय हैं. विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में सैकड़ों लेख प्रकाशित हुई है. गत सितंबर माह में उन्होंने श्रीलंका की यूनिवर्सिटी ऑफ श्री जयवर्धनेपुरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध-पत्र प्रस्तुत किया था, जिसे विशेष सराहना मिली. सुधीर अपनी सफलता को पिता स्व. हलधर पंडित व मां शैव्या देवी की प्रेरणा का ही प्रतिफल बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

