12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच अपराधियों को अवैध हथियार तथा दो चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार

गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को दबोचा

गोड्डा में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और दो बाइक जब्त किया है. वहीं नगर थाना की पुलिस ने गोड्डा कॉलेज के पास दो बाइक चोर को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी जेपीएन चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुरमीचक स्थित मरघट्टी के समीप सुनसान जगह पर अपराध की घटना को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा हुये थे. पुलिस ने पांच आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के कुरमीचक गांव निवासी शिवम कुमार (21 वर्ष), गुलशन पंडित (22 वर्ष), सुंदर मोड़ भलुका निवासी उत्तम कुमार साह (19 वर्ष), सरौनी बाजार निवासी निवासी सुमन कुमार पंडित (19 वर्ष) और सरौनी बाजार साह टोला निवासी प्रदीप कुमार साह (20 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया हैं. वहीं एसडीपीओ अशोक रविदास ने दूसरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि नगर थाना क्षेत्र के गंगटा मुहल्ले के निवासी लाल बिहारी कुमार की बाइक रविवार को चोरी हो गयी थी. सनहा दर्ज करने के बाद वाहन चेकिंग के दौरान गोड्डा कॉलेज के समीप पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया. जांच करने पर गंगटा खुर्द मुहल्ले से चोरी हुई बाइक निकली. गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के सिमरातरी गांव निवासी रोशन कुमार साह (18 वर्ष) तथा मूलर्स टैंक, बाबूपाडा निवासी राजा सिंह (22 वर्ष) शामिल हैं. रोशन कुमार साह साह पर नगर थाना में पूर्व में चार मामले दर्ज तथा राजा सिंह पर पांच मामले दर्ज है. दोनों चोरी व डकैती मामले में कई बार जेल जा चुके है. सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel