14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संप के किसान फसल बीमा को लेकर जागरूक नहीं

रबी फसल बीमा की अंतिम तिथि में मात्र छह दिन शेष, कंपनी ने विभाग को सौंपी रिपोर्ट

– फसल बीमा को लेकर सहकारिता विभाग को प्रचार-प्रसार में रुचि नहीं गोड्डा. गोड्डा समेत संताल परगना के किसान फसल बीमा कराने में लगातार दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. किसानों का आरोप है कि प्राकृतिक आपदाओं के बाद बीमा कंपनी की ओर से खरीफ फसल की बर्बादी का कोई मुआवजा नहीं मिला है. इसी वजह से किसानों में गहरा रोष देखा जा रहा है. पिछली खरीफ फसल की बर्बादी के बाद बीमा कंपनी ने न तो फसल का स्पॉट निरीक्षण किया. न ही रिपोर्ट तैयार कर किसानों को कोई राहत दी. ऐसे में रबी फसल 2025-26 के लिए बीमा अभियान शुरू कर दिया गया, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गयी है. गोड्डा जिले में इस बार लगभग 43,000 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसल का बीमा कराया जाना है. लक्ष्य के अनुसार 1,10,000 किसानों को बीमा कराया जाना है, लेकिन सूत्रों के अनुसार अब तक केवल कुछ हजार किसानों ने ही बीमा कराया है. इसका मुख्य कारण कारण फसल बीमा को लेकर किसान जागरूक नहीं हैं. बीमा कंपनी ने विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है. मोंथा से फसल क्षति की बीमा राशि अब तक नहीं मिली गत अक्तूबर और नवंबर में गोड्डा जिला सहित संताल परगना में साइक्लोन मोंथा के कारण फसल को भारी नुकसान हुआ. इसके बाद भनभनिया बीमारी ने भी फसल को बर्बाद कर दिया. कई किसानों के 10 से 20 बीघे तक धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी. किसानों का कहना है कि बीमा कंपनी, सहकारिता और कृषि विभाग के पास कई बार शिकायतें भेजी गयी हैं, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली. विभाग की ओर से कोई प्रचार-प्रसार भी नहीं किया जा रहा है. गोड्डा के प्रगतिशील किसान अतुल दुबे का कहना है कि उन्होंने बीमा कराया था. पर अब तक उन्हें कोई राशि नहीं मिली. वहीं प्रगतिशील किसान प्रीतम कुमार का कहना है कि मोंथा और भनभनिया से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी. खरीफ फसल का बीमा भी नहीं मिला. ऐसे में रबी फसल के लिए किसानों की रुचि कम हो रही है. कोट: “अब तक खरीफ के क्षति की पूरी रिपोर्ट नहीं मिल पायी है. रबी फसल के बीमा का अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है. किसान बीमा करायें. मोंथा में हुई फसल क्षति की रिपोर्ट पर बीमा भुगतान कराने की प्रक्रिया चल रही है. विजय कुमार नाग, जिला सहकारिता पदाधिकारी संताल परगना में फसल बीमा पर एक नजर जिला किसानों की संख्या लक्ष्य देवघर 1,49,345 2,60,000 दुमका 1,00,850 1,54,000 जामताड़ा 58,259 82,000 पाकुड़ 47,336 56,000 साहेबगंज 40,230 50,000 गोड्डा 38,878 51,000

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel