मेहरमा बायपास के शंकरपुर के समीप हिमालयन एकेडमी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में हिमालयन एकेडमी कहलगांव के चेयरमैन मनोज कुमार संथालिया, हिमालयन एकेडमी शंकरपुर की प्रिंसिपल सुधा सिन्हा, कोरियोग्राफर राहुल मिश्रा, साइंस इंचार्ज प्रताप कुमार और अतुल कुमार उपस्थित थे. चेयरमैन मनोज कुमार संथालिया ने अपने संबोधन में कहा कि शंकरपुर स्कूल के चेयरमैन अरबिंद संथालिया का पढ़ाई से गहरा जुड़ाव रहा है. उन्होंने क्षेत्र के गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूल खोला ताकि बच्चे कम खर्च में शिक्षा प्राप्त कर सकें और समाज तथा गांव का नाम रोशन कर सकें.
नववर्ष पर एंबुलेंस सुविधा का ऐलान
श्री संथालिया ने बताया कि क्षेत्र में छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं के समय मरीजों को बाहर ले जाने में देर हो जाती है, जिससे गंभीर परिणाम हो सकते हैं. इस समस्या को देखते हुए हिमालयन एकेडमी नववर्ष से प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराएगी, जिससे मरीजों को त्वरित और बेहतर इलाज मिल सके.बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी मनोहर प्रस्तुति
स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों ने गानों और नृत्य के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों ने छोटी सी प्यारी सी नन्ही परी, बरसो रे मेघा मेघा, माता केसरी के लाल, देवा श्री गणेशा, तू कितनी अच्छी है तू कितनी प्यारी है…जैसे गीतों पर प्रस्तुति दी और खूब तालियां बटोरीं. मंच संचालन अर्चना पांडेय ने किया. इस अवसर पर शिक्षकों में पंकज कुमार, अजय कुमार, पैगाम आलम, सुनील मुर्मू, वर्षा कुमारी, खुशबू कुमारी, रश्मि कुमारी, मनोज कुमार सिन्हा, शिवानी कुमारी, सरिता कुमारी, अतुल कुमार, मधु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी और वर्षा कुमारी ने कार्यक्रम की सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

