डीएवी स्कूल ऊर्जानगर में पेड़ मां के नाम विषयक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. राजमहल परियोजना प्रबंधन के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक कचरे के प्रभावी प्रबंधन के प्रति बच्चों और समाज को जागरूक करना था. प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि नाटक के माध्यम से वृक्षों के महत्व और बढ़ते प्रदूषण के दुष्प्रभावों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया. साथ ही प्लास्टिक कचरे को बेकार समझने के बजाय रि-साइक्लिंग द्वारा उपयोगी उत्पादों में बदलने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में ईसीएल के पर्यावरण पदाधिकारी गणेश कुमार भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन और निर्देशन लीली कुसुम, मनीषा कुमारी, एस. मंडल, सुमन पंडित, संजय सिन्हा, मनोज ठाकुर और बीरज उपाध्याय ने किया. प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं एरिया जनरल मैनेजर एएन नायक के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यों में भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छात्रों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

