कनाडियन नेशनल स्कूल, बोआरीजोर के छात्रों ने कोटिका पहाड़ी क्षेत्र का दौरा कर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शुभम अग्रहरि ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ प्राकृतिक और सामाजिक अनुभवों का भी ज्ञान होना चाहिए. उन्होंने बताया कि बच्चों को पढ़ाई का बोझ महसूस न हो, इसलिए स्कूल प्रबंधन समय-समय पर उन्हें मनोरम स्थलों की सैर कराता है. इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ अभिभावक भी उपस्थित थे, जिससे प्राकृतिक वातावरण में प्रेम, सौहार्द और आपसी विश्वास की भावना बनी. चेयरमैन ने कहा कि बच्चों का पारिवारिक और सामाजिक जुड़ाव उनके व्यक्तित्व और पारिवारिक वातावरण को मजबूत करता है. उन्होंने यह भी बताया कि केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि खेलकूद और अन्य गतिविधियों का ज्ञान भी बच्चों के लिए आवश्यक है. कार्यक्रम के दौरान वन भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने खूब आनंद लिया। इस अवसर पर चेयरमेन शुभम अग्रहरि ने शिक्षकों को कलम और डायरी देकर सम्मानित किया, ताकि उनके योगदान को सराहा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

