15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा के महागामा मार्ग की दुर्दशा, कझिया नदी पुल के पास सड़क गड्ढों में तब्दील

बारिश में और बिगड़ी हालत, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा

गोड्डा जिले के महागामा मुख्य मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग 133ए के अंतर्गत कझिया नदी पुल के निकट दोमुहीं चौक के समीप सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण आमजन को रोजाना आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कभी यह मार्ग सुगम यात्रा का माध्यम हुआ करता था, परंतु अब यह पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है. इस वर्ष हुई तेज बारिश ने हालात और भी खराब कर दिये हैं. गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत मार्च-अप्रैल माह में की गयी थी, लेकिन कुछ ही दिनों में वह भी खराब हो गयी. अब यह मार्ग लगातार दुर्घटनाओं की आशंका से घिरा हुआ है. स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहन चालकों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग का विशेष महत्त्व है क्योंकि यह गोड्डा को महागामा और बिहार के पीरपैंती से जोड़ता है. इससे व्यापार और यातायात दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं. सड़क की बदहाल स्थिति से यात्रियों के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास भी प्रभावित हो रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत करायी जाये, जिससे आमजन को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel