10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चर्चों को सजाकर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का पर्व मनाने को तैयार ईसाई धर्मावलंबी

जिले में क्रिसमस की तैयारियां अंतिम चरण में, चारो ओर उत्साह का माहौल

पोड़ैयाहाट में प्रभु यीशु के धरती पर अवतरण और प्रेम एवं भाईचारे के प्रतीक क्रिसमस की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा चर्चों को सजाने का कार्य लगातार जारी है. इस वर्ष क्रिसमस समारोह गुरुवार को आयोजित किया जाएगा. पोड़ैयाहाट के संत फ्रांसिस चर्च, अगियामोड़ चर्च और काठीबाड़ी मध्य विद्यालय में इस अवसर को भव्य रूप से मनाया जाएगा. चर्च परिसर में चरनी का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें प्रभु यीशु के जन्मवृत को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा. श्रद्धालु इस अवसर पर प्रभु के बाल स्वरूप से रूबरू होंगे. चरनी में गांव के दृश्य, खेत-खलिहान आदि की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी. बुधवार की दोपहर तक चर्च में सजावट का काम पूरा कर लिया जाएगा. बाजार में बिजली से संचालित झालर और क्रिसमस ट्री, सजावट की वस्तुएं और नये परिधान की खरीदारी जोरों पर है. बच्चों में उत्साह विशेष रूप से देखा जा रहा है. संत फ्रांसिस चर्च के फादर राजू ने बताया कि ईश्वर प्रकाश के प्रतीक हैं और क्रिसमस पर श्रद्धालु कैंडल जलाकर उनके प्रकाश का स्मरण करेंगे. फादर राजू ने कहा कि प्रभु यीशु का जीवन मानव प्रेम और सेवा पर केंद्रित था. उन्होंने भेदभाव किये बिना सभी के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार कर समाज में भाईचारे का संदेश दिया.

बोआरीजोर में क्रिसमस के लिए भव्य सजावट से सजे चर्च

बोआरीजोर प्रखंड के डकैता मिशन चर्च, तेलगामा चर्च, बड़ा सिमड़ा चर्च और मंगरा मिशन चर्च को ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा क्रिसमस के अवसर पर भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. प्रभु यीशु के जन्म स्थान को अत्यंत सुकून और शांति का प्रतीक माना जाता है. स्थानीय मिस्त्री मरांडी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष क्रिसमस के अवसर पर चर्चों को आकर्षक बनाया जाता है. इस वर्ष भी सजावट का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. 24 दिसंबर की रात्रि को चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाएगा. स्थानीय धर्मगुरुओं का कहना है कि क्रिसमस पर्व भाईचारे का संदेश देता है. भगवान यीशु ने हमेशा विश्व में शांति और भाईचारे का संदेश दिया. मनुष्य को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए और परोपकार की भावना रखना चाहिए, जिससे जीवन सफल और सार्थक बनता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel