गोड्डा की डीसी अंजली यादव के निर्देशानुसार 18 से 20 नवंबर तक पथरगामा अंचल के कक्षा 09 से 12 तक के छात्रों का जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र की समीक्षा अंचल कार्यालय की ओर से स्कूलों में तिथिवार कैंप लगाकर की जा रही है. इस क्रम में बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा और एनजी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा में ग्राम प्रधान तुलसीकित्ता, पथरगामा के उपस्थित रहने पर प्रभारी अंचल निरीक्षक अजय हांसदा और राजस्व कर्मियों द्वारा कैंप आयोजित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं से उनके जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र के आवेदन जमा किये गये. बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा से 60 तथा एनजी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा से 53 आवेदन प्राप्त हुए. सूचना के अनुसार, आगामी दिनों में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगटाकला, उच्च विद्यालय कोरका, उच्च विद्यालय बंदनवार, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसपानी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोगांय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर और उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरडीहा में भी तिथिवार कैंप आयोजित किये जाएंगे. इन कैंपों में छात्र-छात्राओं के जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र की समीक्षा की जाएगी ताकि सभी आवेदन सही ढंग से सत्यापित और प्रक्रिया में शामिल किए जा सकें. इस पहल का उद्देश्य छात्रों को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना और शिक्षा विभाग की योजनाओं एवं लाभों से उन्हें जोड़ना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

