बोआरीजोर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों की निर्वाचित महिला वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ ने बताया कि यह प्रशिक्षण पंचायती राज मंत्रालय के निर्देशानुसार नेत्री अभियान के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सशक्त पंचायत का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों को योजना के चयन, क्रियान्वयन और निगरानी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जा रही है, ताकि वे पंचायत स्तर पर मूलभूत योजनाओं का सही चयन कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ दिला सकें. बीडीओ ने यह भी कहा कि जब गांव की महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर होंगी, तो उससे परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी. प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं में नेतृत्व क्षमता को भी विकसित किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रशिक्षक वंदना कुमारी, किशोर झा, सुरेश मरांडी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

