13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में तेज रफ्तार टैंकर ने मासूम बच्ची को कुचला, मौत

घाट बंका गांव में हुई सड़क दुर्घटना, सूचना के बाद पहुंचे स्थानीय लोग व पुलिस

गोड्डा में मंगलवार को सुबह 11:45 बजे तेज रफ्तार टैंकर (डब्लूबी 57 ई 1338) ने एक मासूम बच्ची को कुचल दिया. हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के घाट बंका गांव में हुई. मृतक बच्ची की पहचान घाट बंका गांव निवासी रोहित कुमार पंडित की साढ़े चार वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है. मासूम बच्ची के पिता रोहित कुमार पंडित ने बताया कि सुबह पौने बारह बजे वे घर के बाहर धूप में बैठे थे, जबकि उनकी पुत्री सड़क के किनारे खेल रही थी. इस दौरान बच्ची का खिलौना हाथ से गिरकर सड़क की ओर चला गया. जैसे ही वह खिलौना उठाने के लिए सड़क पर गयी, तेज रफ्तार टैंकर सुंदरपहाड़ी की ओर से आकर बच्ची को कुचलते हुए फरार हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. कुछ युवकों ने टैंकर का पीछा करने का निर्णय लिया और बाइक से उसका पीछा करना शुरू किया. टैंकर चालक ने पीछा करते देख चांदनी चौक के पास पेट्रोल पंप के समीप टैंकर को खड़ा कर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर गोड्डा मुफ्फसिल थाना के एसआइ राजेश रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद संबंधित सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है. उनका कहना था कि यह इलाका कई बार सड़क हादसों का गवाह बन चुका है और यदि स्पीड ब्रेकर व चेतावनी संकेत लगाये जायें तो भविष्य में इस प्रकार के हादसों को रोका जा सकता है.

सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

पीड़ित पिता के बयान पर केस दर्ज करते हुए टैंकर को जब्त कर लिया गया है. फरार ड्राइवर को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया गया है.

-आनंद कुमार साहा, मुफ्फसिल थाना प्रभारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel