ललमटिया चौक पर महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया. इस दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने के कारण दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे कई लोगों की जानें भी जा रही हैं. उन्होंने निर्देश दिये कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है और चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें. इसके अलावा, शराब पीकर वाहन न चलायें और वाहन हमेशा निर्धारित गति में चलायें. एसडीपीओ ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने ग्रामीणों और आम नागरिकों से सहयोग की अपील भी की. मौके पर थाना प्रभारी रौशन कुमार सहित पुलिस बल भी उपस्थित थे और अभियान में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

