11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा, आवास और बागवानी योजनाओं की प्रगति पर जोर

बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

मंगलवार को बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. बीडीओ ने बैठक की शुरुआत पिछले कार्यों की समीक्षा से की और सभी से क्रमवार रिपोर्ट ली. उन्होंने मनरेगा से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने तथा प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये. बीडीओ ने सिंचाई कूपों के कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि वर्षा से होने वाली क्षति से बचा जा सके. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का सर्वे शीघ्र कराने एवं निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेने को कहा गया. साथ ही, अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई का भी आश्वासन दिया.

आम बागवानी व दीदी बाड़ी योजना को प्राथमिकता

बीडीओ ने आम बागवानी एवं दीदी बाड़ी योजनाओं को भी प्राथमिकता से लागू करने पर जोर दिया और आवश्यक सामग्री की शीघ्र मांग भेजने के निर्देश दिये. पशु शेड निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. बैठक में पंचायत सचिवों एवं रोजगार सेवकों को पंचायत भवनों की स्वच्छता, बिजली, पानी, शौचालय जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये. सभी योजनाओं के स्थलों पर बोर्ड लगाना अनिवार्य बताया गया. बीडीओ ने कहा कि सभी पूर्ण योजनाओं की जियो टैगिंग कर पोर्टल पर अपलोड करना एवं लाभुकों के आधार विवरण को समय पर अद्यतन करना जरूरी है. बैठक में बीपीओ संजीव कुमार, जीपीएस राजीव कुमार, सहायक अभियंता इरफान अंसारी, जेई अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, सौरव यादव तथा अन्य पंचायत एवं रोजगार सेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel