हनवारा : थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप पान मसाला दुकान में बीते रात चोरों ने सेंधमारी कर 25 हजार मूल्य के समानों की चोरी कर ली. चोरों ने विजय मोदी कीदुकान का खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके पहले भी उक्त स्थान पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
थाना के 100 गज की दूरी पर नौ मार्च को घर में चोरी कर लाखों की संपत्ति चोरों ने उड़ा लिया. महगामा में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अबतक पुलिस इसका उदभेदन करने में असफल साबित रही है. चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं.