विरोध. ललघटुआ निवासी दो युवकों पर जानलेवा हमला, फूटा अक्रोश
Advertisement
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
विरोध. ललघटुआ निवासी दो युवकों पर जानलेवा हमला, फूटा अक्रोश पहले बाइक में धक्का मारा फिर जानलेवा हमला का प्रयास बोलेरो पर सवार से चार से पांच की संख्या में बदमाश ग्रामीणों को जुटते देख भाग खड़े हुए हमलावर बोआरीजोर : गुरुवार को ललमटिया-बोआरीजोर मार्ग में ललघटुआ के समीप ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क […]
पहले बाइक में धक्का मारा फिर जानलेवा हमला का प्रयास
बोलेरो पर सवार से चार से पांच की संख्या में बदमाश
ग्रामीणों को जुटते देख भाग खड़े हुए हमलावर
बोआरीजोर : गुरुवार को ललमटिया-बोआरीजोर मार्ग में ललघटुआ के समीप ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को ललघटुआ खबीर अंसारी व रियाज अंसारी ललमटिया से मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे.
इस क्रम में ललघटुआ के पास विपरित दिशा से अज्ञात बोलेरो सवारों ने सीधे मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. बोलेरो में चार से पांच की संख्या में लोग सवार थे. इस दौरान बदमाशों ने पिस्टल से युवकों पर जानलेवा हमला करने की भी कोशिश की. किसी तरह से खबीर अंसारी व रियाज अंसारी ने गांव भाग कर जान बचायी. बाद में गांव से ग्रामीणों की भीड़ जुटते देख अज्ञात बोलेरो सवार भाग खड़े हुए. घटना से आक्रोशित ललघटुआ के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है. कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
दो घंटे तक जाम रही ललमटिया-बोआरीजोर सड़क
घटना का विरोध कर रही भीड़ को समझाती पुलिस व दुर्घटनाग्रस्त बाइक.
पहुंचे पूर्व विधायक व एएसआइ
जाम की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम के अलावा ललमटिया थाना के एएसआइ महेश शर्मा पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच गये. ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद एएसआइ ने आश्वासन दिया कि बोलेरो सवार अपराधियों को चिह्नित कर बहुत जल्द धर पकड़ की कार्रवाई की जायेगी.
खबीर पर पांच माह पूर्व भी हुआ था हमला
ललघटुआ गांव का रहने वाला खबीर अंसारी पर पांच माह पूर्व बदमाशों ने बम मार कर घायल कर दिया था. इस घटना में खबीर अंसारी घायल हो गया था. मामले को लेकर ललमटिया थाना में खबीर ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दूसरी बार जान मारने की नीयत से खबीर पर अपराधियों ने हमला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement