अभावग्रस्त जीवन ने दिया अवसाद, 13 माह से नहीं मिला था वेतन
Advertisement
बीमारी से महिला काॅलेज शिक्षक का निधन
अभावग्रस्त जीवन ने दिया अवसाद, 13 माह से नहीं मिला था वेतन ब्रेन हेंबरेज के बाद गोड्डा से इलाज के लिये पटना गये थे ठीक होने के बाद पैरालाइसिस के कारण कमर से नीचे तक बेकाम गोड्डा : गोड्डा महिला कॉलेज के पाॅलीटीकल साइंस के विभाग अध्यक्ष अभय राय का निधन बुधवार को हो गया. […]
ब्रेन हेंबरेज के बाद गोड्डा से इलाज के लिये पटना गये थे
ठीक होने के बाद पैरालाइसिस के कारण कमर से नीचे तक बेकाम
गोड्डा : गोड्डा महिला कॉलेज के पाॅलीटीकल साइंस के विभाग अध्यक्ष अभय राय का निधन बुधवार को हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपना समुचित इलाज नहीं करा सके. वित्त रहित महिला काॅलेज के शिक्षक अभय राय करीब 13 माह से बीमार चल रहे थे. अचानक मंगलवार की रात अपने पैतृक गांव बिहार में अंतिम सांस ली. यह जानकारी काॅलेज प्रभारी प्राचार्य प्रो किरण चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष पहले गोड्डा के छोटे से कमरे में रहकर काॅलेज के छात्रों को नियमित कक्षा लेकर पढ़ाते थे. ब्रेन हेेंबरेज हो जाने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पटना भेजा गया.
इलाज के बाद उनके कमर से नीचे का भाग पेरालाइसिस के कारण सून्न पड़ गया. अभय राय को करीब 13 माह से वेेतन नहीं मिला था. वित्त रहित काॅलेज में किसी तरह तरह छात्रों के ट्यूशन फी आदि मद से अथवा सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान से ऐसे शिक्षकों को मासिक वेतन का भुगतान किया जाता रहा है.
काॅलेज में शोक सभा : गोड्डा. गोड्डा महिला काॅलेज में बुधवार को अभय राय की मौत के बाद शोक सभा कर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी. काॅलेज को मौत की जानकारी मिलने के बाद प्रो किरण चौधरी की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान प्रो श्रीमती चौधरी ने कहा कि वित्त रहित शिक्षा नीति का दंश झेल रहे अभय राय उनके बीच नहीं रहे. दुख के इस घड़ी में मृतक के परिवार को ईश्वर धैर्य प्रदान करें. परिजनों के प्रति काॅलेज परिवार की संवेदना और सहानुभूति है. भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव ममेहता ने अभय राय की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. कहा अभय राय भाजपा जिला इकाई शिक्षक प्रकोष्ठ के भी अध्यक्ष थे. उनकी मौत से भाजपा ने एक सच्चा और जुझारू नेता खो दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement