9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोड़ैयाहाट में बस पलटी, एक ही परिवार के तीन मरे

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर चामुडीह मोड़ पर शनिवार की सुबह करीब 10 बजे सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. सभी मृतक दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रणबहियार गांव के रहने वाले थे. शादी समारोह से गांव लौट रहे थे. वहीं बस में सवार नौ […]

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर चामुडीह मोड़ पर शनिवार की सुबह करीब 10 बजे सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. सभी मृतक दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रणबहियार गांव के रहने वाले थे. शादी समारोह से गांव लौट रहे थे. वहीं बस में सवार नौ यात्री घायल हो गये.

दुमका से गोड्डा जा रही थी बस : हरिओम ट्रैवल्स की बस दुमका से गोड्डा आ रही थी. इसी दौरान पोड़ैयाहाट के चामुडीह मोड़ के पास मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो कर पलट गयी.
पोड़ैयाहाट में बस पलटी…
मोटरसाइकिल सहित सवार बस से दब गया. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार रामगढ़ थाना क्षेत्र के रणबहियार गांव निवासी संजय दास(30) व उसका पुत्र रंजन कुमार (03) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल रेखा देवी की मौत सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी.
बस यात्री हुए घायल
इस घटना में बस में सवार 35 लोगों में से नौ लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.घायल यात्रियों में दुमका के नोनिहाट, पंजवारा व गोड्डा के हैं. वे दुमका से गोड्डा से लौट रहे थे. घायलों में ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के जयप्रकाश मिश्र, बिंदु देवी, मीनु देवी, सुमन देवी, दीवम कुमार, श्रीलाल मुर्मू, प्रेम शंकर सिंह, महेंद्र शर्मा आदि है. मीनू देवी, सुमन देवी व दीवम कुमार एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी दुमका से लौट रहे थे. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.
चार घंटे तक किया हंसडीहा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग जाम
इस घटना के विरोध मे हंसडीहा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. लगभग चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं जाम से सड़क की दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे. सड़क जाम व दुर्घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर ब्रजकिशोर कुमार, बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी संजय सिंह आदि घटना थ्साल पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को समझाया और जाम हटाया. इस दौरान मृतक के परिजनों को 30 हजार का मुआवजा दिया गया.
गोड्डा से लौट रहा था मोटरसाइकिल सवार
मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार थे. सभी शादी कार्यक्रम से रणबहियार लौट रहे थे. संजय दास बाइक चला रहा था. रेखा देवी पीछे बैठी थी. बीच में बच्चा था. इस दौरान चामुडीह मोड़ के पास बस की चपेट में आने से ही तीनों की मौत हो गयी.
दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रणबहियार गांव के थे मृतक
मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस पलटी
बस के नीचे दबा गया था मोटरसाइकिल सवार
घटनास्थल पर ही दो ने तोड़ा दम
सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई महिला मौत
पिता-पुत्र भी दुर्घटना के शिकार
शादी कार्यक्रम से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे
मुआवजे की मांग को लेकर चार घंटे तक किया सड़क जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें