पथरगामा : बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक व बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम में राशि नहीं रहने के कारण बैंक ग्राहकों निराशा ही हाथ लगी. बुधवार को दिनभर ग्राहक एटीएम में कार्ड स्वाइप करते नजर आये.
मालूम हो कि बैंक ऑफ इंडिया के पथरगामा शाखा के काउंटर से आज पैसा नहीं रहने के कारण ग्राहकों को पैसा नहीं मिल पाया. पूरे दिन बैंक में निकासी का कार्य एसबीआइ पथरगामा शाखा के काउंटर में ग्राहकों को सिर्फ दो हजार रुपये का नये नोट देते बैंक कर्मी नजर आये. शाखा प्रबंधक बबन सिंह ने बताया कि फिलहाल बैंक में दो हजार का नोट उपलब्ध है.