गोड्डा : दस रुपये का सिक्का जाली बताकर नहीं लेने पर पुलिस ने दो दुकानदारों को शनिवार पकड़ लिया. हालांकि बाद में हिदायत दिये जाने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया. नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने बताया कि दस रुपये के सिक्का नहीं लिये जाने की शिकायत की गयी थी.
नगर थाना क्षेत्र के ही सुधाकर झा ने मामले की शिकायत की थी. शहर के गुदड़ी हाट के दुकानदार सोनू भगत व दिनेश कुमार के खिलाफ मामला था. इंस्पेक्टर ने बताया कि 10 रुपये के 10 व 15 स्टार वाले सभी सिक्के आरबीआइ की करंसी है. इसे नहीं लेनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.