Advertisement
दिल्ली के मदरसा में प्रताड़ित होता था ललमटिया का नाबालिग
बाल संरक्षण इकाई ने सोमवार को सौंपा परिजनों को गोड्डा : जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के खैराबन्नी गांव के 11 वर्षीय नाबालिग को दिल्ली के मदरसा में पढ़ाई के नाम पर प्रताड़ित किया जाता था. प्रताड़ना से तंग आकर बच्चा मदरसा से भागा और गोड्डा पहुंचा. सोमवार को बाल संरक्षण इकाई ने बच्चे को […]
बाल संरक्षण इकाई ने सोमवार को सौंपा परिजनों को
गोड्डा : जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के खैराबन्नी गांव के 11 वर्षीय नाबालिग को दिल्ली के मदरसा में पढ़ाई के नाम पर प्रताड़ित किया जाता था. प्रताड़ना से तंग आकर बच्चा मदरसा से भागा और गोड्डा पहुंचा. सोमवार को बाल संरक्षण इकाई ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा ललमटिया थाना क्षेत्र के खैराबनी गांव का रहने वाला है. उसे पढ़ाई करने के लिए उसके मामा ने दिल्ली के मदरसा में रख दिया था. यहां उसे न सही से खाना मिल पाता था और न ही सही पढ़ाई ही होती थी. काम करने की अधिकता भी थी. काम नहीं करने पर मारपीट की जाती थी. इससे ही तंग आकर वह मदरसा से भाग गया.
दिल्ली में दो से तीन भटकने व भूखे रहने के बाद चाइल्ड वेलफेयर यूनिट ने बच्चे को देखा. इसके बाद उससे पूछताछ की. बच्चे के पते के आधार पर गोड्डा पहुंचाया गया. गोड्डा में भी पते का सत्यापन करने के बाद सोमवार को परिजनों को सौंप दिया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई में लौटे बच्चे ने अपनी आपबीती सुनाई. इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पदाधिकारी रीतेश कुमार, मुजफ्फर आलम आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement