33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार बेड का अस्पताल जनता को सौंपा

कार्यक्रम. सांसद ने किया पोड़ैयाहाट व ठाकुरगंगटी में दो भवन का उदघाटन पोड़ैयाहाट में चार बेड के अस्पताल व भगैया में बहुद्देशीय भवन काे आम लोगों को सौंपा एनआरएचएम के पैसे को बंद कर देना चाहिए नियुक्ति नहीं तो पैसा किस काम का मोपहाड़ी में बनेगा भवन इंडस्ट्री खोलने की भी प्रक्रिया, बेरोजगारों को मिलेगा […]

कार्यक्रम. सांसद ने किया पोड़ैयाहाट व ठाकुरगंगटी में दो भवन का उदघाटन

पोड़ैयाहाट में चार बेड के अस्पताल व भगैया में बहुद्देशीय भवन काे आम लोगों को सौंपा
एनआरएचएम के पैसे को बंद कर देना चाहिए
नियुक्ति नहीं तो पैसा किस काम का
मोपहाड़ी में बनेगा भवन
इंडस्ट्री खोलने की भी प्रक्रिया, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
गोड्डा-पीरपैंती तक फोर लेन सड़क निर्माण की शुरू होगी प्रक्रिया
पोड़ैयाहाट/ठाकुरगंगटी : सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांड़े गांव में नवनिर्मित चार बेड के अस्पताल का उदघाटन किया. उनके साथ पूर्व विधायक प्रशांत कुमार, भाजपा नेता रामजीवन साह, देवेंद्र नाथ सिंह, प्रेमनंदन मंडल आदि उपस्थित थे. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डांड़े जैसे सुदूर गांव में अस्पताल भवन का निर्माण कराकर विकास की नींव रखा है. चार बेड के अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए जल्द ही डॉक्टर की भी व्यवस्था होगी.
उन्होंने कहा कि पोड़ैयाहाट के त्रिवेणी बीयर का पानी कझिया नदी तक जायेगा. दो वर्षों में जिले में सिंचाई सुविधा अहाल की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार एनआरएचएम को पैसा दे रही है,
लेकिन नियुक्ति और खर्च नहीं हो रहा है. काम ही नहीं है तो ऐसे विभाग को सरकार पैसा देना बंद करे. उन्होंने कहा कि हंसडीहा के गंगवारा में नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन का जल्द ही उदघाटन होगा. आदर्श पंचायत बोहा के भलसुंधिया गांव में दो करोड़ की लागत से स्वास्थ्य भवन बनाया जायेगा. वहीं महागामा में तीस बेड के अस्पताल का भी निर्माण होगा.
25 लाख सलैया रेलवे हॉल्ट के लिए दिया
सांसद श्री दुबे ने कहा कि सलैया के पास सांसद निधि से 25 लाख रुपये हॉल्ट निर्माण कार्य के लिए दिया गया है. प्रत्येक ढाई किमी के अंतराल में हॉल्ट निर्माण को लेकर अगर ग्रामीण उन्हें आवेदन देते हैं तो निर्माण कार्य कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर जल्द की नियुक्ति प्रक्रिया होगी. त्रिवेणी बीयर के मेड़ को जल्द ही पक्कीकरण किया जायेगा. इस अपवसर पर अमित कुमार उपाध्याय, आकाश मंडल, नरेंद्र चौबे, शिवेश वर्मा, कृष्ण कन्हैया, शिशिर ठाकुर, डबलू भगत आदि उपस्थित थे.
गंगवारा में जल्द करेंगे स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन त्रिवेणी बीयर का पानी कझिया तक जायेगा
पोड़ैयाहाट में अस्पताल का उदघाटन करते सांसद निशिकांत दुबे व ठाकुरगंगटी में बहुउद्द्ेशीय भवन का उद्घाटन करते सांसद व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें