एेलान . बसंतराय के बोदरा गांव के ग्रामीणों ने िकया जोरदार विरोध, कहा
Advertisement
बोदरा में ही बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
एेलान . बसंतराय के बोदरा गांव के ग्रामीणों ने िकया जोरदार विरोध, कहा बसंतराय : बसंतराय के बोदरा गांव में करीब 10 वर्षों से फ्लोराइड युक्त जल पीकर सैकड़ों लोगों की जान गयी तथा सैकड़ों की संख्या में आज भी लोग बीमार हैं. हालांकि विधायक की ओर से गत 15 अगस्त को फ्लोराइड रहित पानी […]
बसंतराय : बसंतराय के बोदरा गांव में करीब 10 वर्षों से फ्लोराइड युक्त जल पीकर सैकड़ों लोगों की जान गयी तथा सैकड़ों की संख्या में आज भी लोग बीमार हैं. हालांकि विधायक की ओर से गत 15 अगस्त को फ्लोराइड रहित पानी के लिए विधायक द्वारा चापानल में फिल्टर लगाया गया है. मगर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर गांव के लोगों में जोरदार विरोध है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गयी है कि महेशपुर व सुस्ती में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. करीब 10 करोड़ की राशि खर्च कर बोदरा के स्थान पर महेशपुर का सर्वे किया जाना ग्रामीणों को बेचेन कर रखा है. ग्रामीणों का कहना है
कि बीमार हम हैं तो दवा किसी दूसरे को खाने नहीं देंगे. हर हाल में बोदरा गांव में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगाया जाना चाहिये. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कहीं भी लगने नहीं देंगे तथा जोरदार विरोध किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि इसके लिए पूरे क्षेत्र के लोग एक पैर से तैयार है जान देंगे मगर अन्यत्र वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगने नहीं देंगे. ग्रामीमों ने राहुल देव मिश्रा, निरंजन यादव, दुलो मंडल, राजकुमार झा, शैलेंद्र कुमार, नयन कुमार आदि ने कहा कि प्रशासन तथा विभाग के लोग ठोकर मारकर गांव के लोगों को दूर कर रहे हैं. इस बात को लेकर सांसद तथा विधायक से भी बात की गयी है.
फ्लोराइड युक्त जल से लोग हो रहे बीमार
विरोध जताते बोदरा गांव के ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement