मेहरमा : थाना क्षेत्र के बेनीदासभुष्का मोड़ के समीप तेज गति से जा रही मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये. मैजिक बारात लेकर सुढनी गांव के अमदांड, दोगाछी जा रही थी.
मोड के समीप अनियंत्रित होकर वाहन नजदीक के गड्ढे में जा गिरी. वाहन के पलटने से इसमें सवार मो जलालुद्दीन, मो शरीफ आदि जख्मी हो गये. घायलों का इलाज मेहरमा स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी संजय मालवीय ने पूछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी मिली है. वाहन को जब्त कर वाहन मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.