33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ???????? ???? ?? ???? ?????

ओके :: दासुचकला गांव की सड़क जर्जरतस्वीर: 07 गांव की कच्ची सड़क, 08 से 14 तक ग्रामीणों कीमेहरमा . प्रखंड के सौरीचकला पंचायत के दासुचकला गांव में एक अदद सड़क नहीं है. सड़क है भी तो जर्जर . जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. इस गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी दूभर हैै.ग्रामीणों ने बताया कि […]

ओके :: दासुचकला गांव की सड़क जर्जरतस्वीर: 07 गांव की कच्ची सड़क, 08 से 14 तक ग्रामीणों कीमेहरमा . प्रखंड के सौरीचकला पंचायत के दासुचकला गांव में एक अदद सड़क नहीं है. सड़क है भी तो जर्जर . जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. इस गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी दूभर हैै.ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में 100 घर है. सभी आदिवासी समुदाय से हैैं. गांव में की उपेक्षा होने के कारण आज तक बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली है. दासुचकला गांव में स्कूल नहीं है. इस कारण गांव के अधिकांश बच्चे दिन भर खेलकूद में समय बीताते हैं. गांव में पीने के पानी की भी समस्या हैं. सुबह होते ही महिलाएं पानी की जुगाड़ में जुट जाती है.क्या कहते हैं ग्रामीण गांव में प्रमुख समस्याओं के निदान के लिए किसी ने प्रयास नहीं किया है. इस वजह से समस्याएं बरकरार है.-धमेंद्र एक्का पानी की किल्लत के कारण महिलाओं को बरतन लेकर इधर-उधर भटकना पड़ता है. पेयजल की स्थायी व्यवस्था नहीं हो पायी है. हेमलाल मरांडी गांव पहुंचने के लिए एक अच्छी सड़क तक नहीं है. पगडंडी से लोग आवागमन करते हैं. महानंद एक्का आदिवासी इलाका व आबादी कम होने के कारण सरकार ने गांव में स्कूल नहीं दिया है. बच्चे शिक्षित नहीं हो पा रहे हैं. जितेंद्र कुजूरवर्षों से समस्याएं ग्रामीणों का मुंह चिढ़ा रही है. जन प्रतिनिधि के कोरा आश्वासन से क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है. निर्मल कुजूरसरकारी चापानलों की संख्या भी गांव में कम है. दाल-चावल पकाने के लिए महिलाएं दूर से पानी लाती हैं. रवींद्र कुजूर सड़क, स्कूल व पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. इन समस्याओं नें निदान को लेकर किसी ने प्रयास नहीं किया. -प्रवीण कुजूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें