प्रतिनिधि, गोड्डा इंडियन योंगमुडो फेडरेशन व योंगमुडो एसोसिएशन महाराष्ट्र के तत्वावधान में आयोजित 11वीं योंगमुडो नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 14 सदस्यीय टीम बुधवार को मुंबई रवाना हुई. जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन 27 एवं 28 दिसंबर को मुंबई के विरार में किया जायेगा. कोच राजेश कुमार ने बताया कि टीम में शामिल 13 खिलाड़ी माउंट असीसी स्कूल, पोड़ैयाहाट, गोड्डा के जूनियर सेक्शन के छात्र हैं. कुछ दिन पूर्व अंडर-14 वर्ग में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच आयोजित योंगमुडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था. नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों में अदिति सिंह, शान्वी राज, श्रेया दत्ता, ऋत्विका हेंब्रम, रुही कुमारी, नमन कुमार झा, नयन कुमार, प्रियांशु राज, सौरभ कुमार सोरेन, मारुति नंदन चौबे, अर्चित कुमार, सूर्यास कुमार एवं उत्तम कुमार शामिल हैं. सभी खिलाड़ी मुंबई में अपनी प्रतिभा दिखा कर जिले का नाम रोशन करेंगे. टीम की रवानगी से पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षकों ने खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. अदिति सिंह सिविल कोर्ट की अधिवक्ता दीपिका सिंह की इकलौती पुत्री हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

