महागामा प्रखंड के मिल्लत कॉलेज परसा में यूजी सेमेस्टर 4, सत्र 2022-26 की परीक्षा आयोजित की गयी. कुल 118 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. प्राचार्य सह केंद्राध्यक्ष डॉ. तुषारकांत ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा के सफल आयोजन में परीक्षा नियंत्रक विकास मुंडा, प्रोफेसर अशरफ करीम, डॉ. अभिमन्यु कुमार, रियाज मकबूल, नसीम, मोजाहिद, मु. खालिद रिजवान, मु. अब्दुल्लाह और मु. नदीम सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे. डॉ. तुषार कांत ने विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी और कहा कि कॉलेज प्रशासन भविष्य में भी परीक्षा संचालन को उत्कृष्ट बनाये रखने के लिए सतत प्रयासरत रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

