18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: हार्डकोर नक्सली तालो मरांडी उर्फ संजय मरांडी गिरफ्तार

Giridih News: झारखंड-बिहार के सीमांत इलाके में पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान हार्डकोर नक्सली तालो मरांडी उर्फ संजय मरांडी को गिरफ्तार किया गया है.

पकड़ा गया नक्सली चीहरा (जमुई – बिहार) थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत नेहालडीह गांव का रहनेवाला है. तालो मरांडी के विरुद्ध भेलवाघाटी व चकाई थाना सहित कई अन्य थाना में मामला दर्ज है. गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने पपरवाटांड़ स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी दी.

बताया कि सोमवार की शाम में सूचना मिली थी कि नक्सली तालो मरांडी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बलियारी चोलखो नदी के रास्ते अपने रिश्तेदार के घर जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अभियान, खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी व एसएसबी के सशस्त्र बल के साथ टीम गठित कर सूचना का सत्यापन करते हुए चोलखो नदी के पास से तालो मरांडी को गिरफ्तार कर लिया गया.

तालो मरांडी का रहा है आपराधिक इतिहास

तालो मरांडी के विरुद्ध भेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 07/20 के तहत गुनियाथर ओपी क्षेत्र के जेड़ो से विस्फोटक पदार्थ बरामदगी व कांड संख्या 14/20 के तहत वर्ष 2020 में कुलमुंगरी व बेलाटांड़ गांव एवं चिरुडीह व करीहारी गांव के बीच पुल निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों के साथ मारपीट के मामले में आरोपी है. वहीं चकाई थाना में कांड संख्या 91/18 के तहत नेहालडीह गांव से नक्सली वर्दी बरामदगी का मामला व कांड संख्या 11/19 के तहत मुकदमा दर्ज है.

छापामारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में एसपी अभियान सुरजीत कुमार, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, सअनि बुद्धिनाथ मार्डी, धर्मेंद्र सिंह, हवलदार किशुन मिस्त्री, आरक्षी सुनील कुमार यादव, सुखदेव कुमार साव, अर्जुन उरांव, अंटू कुमार सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार राय, दीपक कुमार मेहता, राजेश कुमार महतो व एसएसबी के जवान शामिल थे.

सिद्धू कोड़ा और पिंटू राणा दस्ते का सदस्य रह चुका है तालो मरांडी

देवरी. कुख्यात नक्सली सिद्धू कोड़ा व पिंटू राणा के दस्ते का सदस्य रह चुके तालो मरांडी उर्फ सुनील की गिरफ्तारी के लिए भेलवाघाटी थाना की पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. लेकिन वह बार-बार पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा था. जानकारी के मुताबिक सोहराय पर्व में शामिल होने के लिए अपने गांव आया था जहां से वह देवरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव जा रहा था जिसकी भनक भेलवाघाटी पुलिस को लग गयी. राजाडूमर व नेहालडीह के पास नक्सली तालो मरांडी को देखे जाने की सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर तालो मरांडी को दबोच लिया गया.

तालो मरांडी भाकपा माओवादियों के प्लाटून कमांडर रहे सिद्धू कोड़ा का चचेरा भाई है. सिद्धू के कहने पर ही संगठन में शामिल हुआ था. वर्ष 2020 में 22 फरवरी को दुमका में पुलिस पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में नक्सली सिद्धू कोड़ा की मौत हो गयी थी. सिद्धू के मारे जाने के बाद भी काफी दिनों तक तालो सीमाई क्षेत्र में सक्रिय था. सिद्धू की मौत के बाद पिंटू राणा के दस्ते में सक्रिय हो गया. पिंटू के आत्मसमर्पण के बाद गिरफ्तारी के भय से इधर उधर रह रहा था. हालांकि वह चकाई कांड संख्या 91/18 में पूर्व में जेल जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel