गिरिडीह. रामनवमी को लेकर जगह-जगह तैयारियां की जा रही है. मंदिरों का रंग-रोगन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कई मंदिरों में अभी से ही माहौल राममय होने लगा है. मंगलवार की शाम को शहर के टावार चौक स्थित महावीर मंदिर से महावीर सेवा समिति की ओर से भव्य मंगला जुलूस निकाली गयी. इसके पूर्व मंदिर प्रांगण में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए. इस दौरान श्रद्धालु हाथों में महावीरी झंडा लेकर जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे. यह मंगल यात्रा शहर के टावर चौक से निकल कर कालीबाड़ी चौक, मकतपुर, शांतिभवन रोड होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची. इस दौरान मंगला जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. मौके पर सतीश कुंदन, दिनेश अग्रवाल, हबलु गुप्ता, बबलू विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, मनोज कुमार, नितेश गुप्ता, शीलधर प्रसाद, राजन सिन्हा, निवर्तमान वार्ड पार्षद आरती देवी आदि मौजूद थे.
महावीर सेवा समिति ने निकाला मंगला जुलूस
महावीर सेवा समिति ने निकाला मंगला जुलूस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement