दो दिन से लगातार हो रही रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश की वजह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग घरों में ही दुबके रहे. शुक्रवार सुबह 10 बजे से बारिश शुरू हुई जो निरंतर जारी रही. कभी तेज तो कभी मध्यम रफ्तार से बारिश होती रही. इस वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने वाले लोग तो छतरी व बरसाती लेकर घरों से बाहर निकले. बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र में सड़कों पर सन्नाटा रहा. जरूरी काम से ही लोग अपने घरों से निकले. दुकानदार दिनभर ग्राहकों के आने के इंतजार में बाट जोहते रहे. बाजार में आज चहल-पहल नहीं दिखी सब्जी विक्रेता सड़कों पर सब्जी लगाकर ग्राहकों के आने का इंतजार करते रहे. स्कूल जाने वाले बच्चे बारिश में भींगकर अपने-अपने घर पहुंचे. अभी मौसमी बुखार का सीजन है. भीगे हुए बच्चों को देखकर अभिभावक भी परेशान हुए. नगर निगम क्षेत्र के कुछ मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति रही जो कि लोगों के लिए कठिनाई का सबब बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है