24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह: एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 मोबाइल फोन और 18 सिमकार्ड बराम

एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 मोबाइल फोन और 18 सिमकार्ड बरामद, 4 किलोमीटर दौड़ कर पकडे़ गए सभी साइबर अपराधी.

मृणाल सिन्हा, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ताराटांड थाना इलाके के लाटोरी गांव के सुंगिया पहाड़ी में साइबर अपराध कर रहे हैं तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पा ली है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में ताराताण्ड थाना क्षेत्र के बरोटांड निवासी अर्जुन कुमार मंडल, धनबाद के मनियाडीह निवासी राजेश कुमार मंडल और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी सुभाष मंडल शामिल है. इन तीनों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल और 18 सिम कार्ड बरामद किए हैं. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी.

एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करते थे साइबर अपराधी

उन्होंने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड के सुंगिया पहाड़ी में कुछ युवक साइबर अपराध कर रहे हैं. जिसके बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम ने पहाड़ी पर छापेमारी कर तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि ये सभी साइबर अपराधी एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करते थे और इनकी गिरफ्तारी प्रतिबिंब ऐप के जरिये की गई है. बताया गया की जब पुलिस की टीम पहाड़ी पर छापेमारी करने पहुंची तो सभी साइबर अपराधी दौड़ कर भागने लगे, जिसके बाद करीब 4 किलोमीटर दौड़ पर पुलिस की टीम ने तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि सरोज कुमार मंडल, पुअनि सुबल दे, सअनि संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेन्द्रनाथ महतो, बासुदेव सिंह आदि शामिल थे.

Also Read: गिरिडीह : टैंकर से टकरायी स्कार्पियो, महिला समेत छह घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें