25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :भाकपा माले ने की बैठक, खेतको में घर तोड़े जाने का विरोध

Giridih News :भाकपा माले ने सोमवार को खेतको गांव में ग्राम सभा की. इसमें खेतको गांव में महिला के निर्माणाधीन आवास को तोड़ने का विरोध किया गया. वक्ताओं ने वनरक्षियों पर कार्रवाई की मांग की.

भाकपा माले ने सोमवार को खेतको गांव में ग्राम सभा की. अध्यक्षता पूर्व पंसस कैलाश महतो व संचालन विजय शंकर पांडेय ने किया. ग्रामसभा में तारा कुमारी पांडेय के निर्माणाधीन आवास को ढहाने के का विरोध किया गया. दोषी वनरक्षियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने तथा हुए नुकसान की भरपाई की मांग की गयी. माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने कहा कि महिला के निर्माणाधीन अबुआ आवास के ढहाने के बाद बगोदर और समूचे इलाके में हुए जनाक्रोश है. जनाक्रोश को देखते हुए जमीन की मापी करायी गयी है, जिसमें निर्माणाधीन आवास की जमीन वन विभाग की नहीं मिली. कहा कि बुधवार को खेतको में आक्रोश मार्च निकाला जायेगा. मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के केंद्रीय सदस्य पूरन महतो, मुखिया प्रदीप महतो, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो, भोला प्रसाद महतो, रामचंद्र महतो समेत अन्य मौजूद थे.

पीड़ित परिवार से मिला झामुमो का प्रतिनिधिमंडल

बगोदर. बगोदर प्रखंड के खेतको गांव निवासी तारा कुमारी पांडेय के निर्माणाधीन अबुआ आवास को वन विभाग के वनरक्षियों द्वारा तोड़ दिया गया था. इसे लेका झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड अध्यक्ष बंधन महतो के नेतृत्व में उनके आवास पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिला और सारे घटनाक्रम से अवगत हुआ. अध्यक्ष बंधन महतो ने अबुआ आवास के लाभुक अथवा पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इसकी जानकारी दे दी थी. नोटिस और बिना जमीन की मापी किए बगैर वन विभाग ने जो करवाई की है, झामुमो इसका कड़ा विरोध करता है. कहा कि वन विभाग के जो दोषी पदाधिकारी हैं, सरकार निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई करेगी. पीड़ित परिवार को हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है. झामुमो सदैव परिवार के साथ खड़ा है. मौके पर प्रखंड सचिव साकिर अंसारी, रूपलाल चौधरी, रामचंद्र महतो, अनवर अंसारी, ढालचंद महतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel