बेंगाबाद के मानजोरी, बरियारपुर और बहादुरपुर गांव में शुक्रवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत वैज्ञानिकों की टीम ने जागरूकता अभियान चलाया. प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज सेठ ने किसानों को पशुपालन की जानकारी दी. जैव प्रोद्योगिकी संस्थान के डॉ कार्तिक शर्मा ने खरीफ फसलों के बारे में बताया. डॉ सोमाजित सरकार ने पशुरोग के बारे में जानकारी दी. डॉ सर्वेश कुमार ने बागवानी से संबंधित किसानों के प्रश्नों का उत्तर दिया. मधुकर कुमार ने फूल, फल एवं सब्जी की खेती व होने वाले रोगों के प्रति किसानों को जागरूक किया. इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी. बताया किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड अवश्य बना लेना चाहिए. इससे किसानों को उपयोग किये जाने वाले उर्वरकों के अनुपात की जानकारी मिलेगी और इसका उपयोग कर अधिक पैदावार ले सकते हैं. ऊपरी जमीन पर बागवानी कर किसान अधिक लाभ ले सकते हैं. वैज्ञानिकों की टीम ने किसानों को फसल चक्र, बहुआयामी कृषि तकनीक, समेकित कृषि प्रणाली की जानकारी दी. बताया यह अभियान बेंगाबाद के अन्य गांवों में चलाकर किसानों को लाभ पहुंचाया जायेगा. मौके पर कृषि पदाधिकारी रूबी कुमारी, बीटीएम रजनीश कुमार, सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है