गिरिडीह. एलआइसी का 60वां स्थापना दिवस गुरुवार को स्थानीय गिरिडीह शाखा कार्यालय में मनाया गया. समारोह का उद्घाटन शाखा के मुख्य प्रबंधक एसके पाणिग्रही, सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रदीप सिंह केले, रवि कुमार, एनएसएसओ के निदेशक केपी श्रेयस्कर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य प्रबंधक श्री पाणिग्रही ने कहा कि एलआइसी ने 60 वर्ष के अपने सफर में देश के ढांचागत विकास में अतुलनीय योगदान दिया है.
बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्मप्रकाश ने कहा कि जनता के अटूट विश्वास के कारण ही एलआइसी बीमाधारकों की संख्या देश में 29 करोड़ के करीब है. मुख्य अतिथि श्री केले ने कहा कि सभी को बीमा अवश्य करानी चाहिए. केपी श्रेयस्कर ने कहा कि देश में निजी बीमा कंपनियों के होते हुए भी भारतीय जीवन बीमा निगम का व्यवसाय निरंतर बढ़ रहा है. समारोह को अन्य लोगों के अलावा विकास अधिकारी संत कुमार राय, सुनील कुमार मिश्रा ने भी संबोधित किया. इस दौरान वन विभाग की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. डीएफओ कुमार आशीष की मौजूदगी में श्री पाणिग्रही, विकास अधिकारी आलोक वर्मा, बीबी लाल ने शाखा कार्यालय में पौधरोपण किया.