राजधनवार (गिरिडीह) : गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग पर अरखांगो घोड़थंबा के समीप कोडरमा से गिरिडीह जा रही यात्री बस बसुंधरा केके दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उस पर सवार दो यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस हादसे में शिक्षक जागेश्वर चौधरी सहित कई यात्री जख्मी भी हो गये.
घायलों का स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार करा उनके गंतव्य के लिए रवाना करा दिया. इधर, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पारिवारिक लाभ के तहत 15 हजार तथा आश्रित को इंदिरा आवास देने का वादा कर जाम हटवा दिया. बताया जा रहा है कि बस चालक के नशे में होने के कारण दुर्घटना हुई.
जानकारी के अनुसार अरखांगो के पहले बरियारडीह में ही चालक ने शराब पी ली थी. घोड़थंबा पहुंचने के पूर्व 11 बजे बस (जेएच 12बी/3725) अनियंत्रित होकर रोड से उतर गयी और बगल में 11 हजार वोल्ट धारा संचालित विद्युत खंभे से जा टकरायी.
बस अनियंत्रित होने के कारण उसके गेट पर खड़े कोल्डीहा (नीमाडीह) निवासी 50 वर्षीय प्रकाश मोदी तथा बस स्टाफ कमेडीह(जयनगर) निवासी 40 वर्षीय सुनील मोदी बस से कूद गये, लेकिन अनियंत्रित बस का पिछला पहिया ने उन्हें रौंद दिया. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक नशे में था. बताया गया कि बस पर सवार दर्जनाधिक लोग चोटिल भी हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के करवा कर भेज दिया गया.
टला बड़ा हादसा
दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी इंद्रदेव यादव व प्रवीण सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर जब बस सड़क से उतर 11 हजार वोल्ट धारा प्रवाहित बिजली पोल को टकरायी, उस वक्त लाइन चालू था. संयोग से टूटे पोल का तार दूसरी तरफ झूल गया और लोगों ने तत्परता से ट्रांसफारमर का जंफर उड़ा दिया. यदि तार बस से सट गया होता, तो दर्जनों लोग हताहत हो सकते थे.
कुछ देर रहा रोड जाम
यह हादसा लगभग 11 बजे दिन में हुआ. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दिया. घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत से मर्माहत व आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने के लिए रोड जाम भी कर दिया.
हालांकि खबर सुन कर पहुंचे बसंत भोक्ता, अभिमन्यु शर्मा, साबीर वारसी, इंद्रदेव यादव, प्रवीण सिंह, सफी अंसारी आदि दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने तत्परता के साथ जख्मी लोगों का उपचार कराया व उनके गंतव्य के लिए भेज भी दिया. प्रशासन के लोगों में बीडीओ विनोद कर्मकार, थाना प्रभारी रास बिहारी लाल, सीओ निर्मल कुमार टोप्पो व धनवार थाना पुलिस भी कुछ ही देर बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंच जाम कर्ताओं से वार्ता शुरू कर दी.
बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत मृतक प्रकाश मोदी के आश्रित को 15 हजार का चेक तथा एक यूनिट इंदिरा आवास दिये जाने के भरोसे एवं थाना प्रभारी द्वारा इस मामले में समुचित सहयोग के वायदे के बावजूद कुछ शरारती तत्वों ने उपद्रव मचाने का प्रयास किया. हालांकि थाना प्रभारी के कड़े रूख के कारण वे खदेड़ दिये गये और जाम हटाते हुए पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया.
शादी में शरीक होने जा रहा था प्रकाश
दुर्घटनास्थल से महज एक-डेढ़ किमी पहले पत्नी व बच्चों के साथ बसुंधरा बस पर सवार हुआ प्रकाश बर्णवाल एक शादी समारोह में शरीक होने सपरिवार धनवार जा रहा था. मृतक की पत्नी ने बिलखते रोते हुए बताया कि उसे तथा बच्चों को सीट मिल गयी थी तथा प्रकाश को घोड़थंबा में सीट मिलनी थी.
इसलिए वह गेट पर ही खड़ा था. प्रकाश की आकस्मिक मौत से परिजन सहित दुर्घटनास्थल पर पहुंचे कोल्डीहा के दर्जनों लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. नीमाडीह के मुखिया द्रोपदी देवी, दिवाकर सिंह यादव अरखांगो मुखिया, लखन यादव, गुरुकुल शिक्षालय के शिक्षक मनोज बर्णवाल आदि उन्हें ढांढस बंधा रहे थे.