23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागो फाउंडेशन ने स्कूलों में चलाया अभियान

गिरिडीह. जागो फाउंडेशन यूनिसेफ झारखंड के सहयोग से पूरे जिला में बाल विवाह के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन चला रहा है. इसके तहत बुधवार को लेदा उवि, आदर्श बाल विद्यालय रघुंसिंगा, पगोडीह उउवि, धनैयडीह मवि, अलगुंदा उमवि व गडरमा उमवि में प्रोजेक्टर से बच्चों को ज्ञानवर्द्धक फिल्म दिखायी गयी. इस दौरान बच्चों से बाल विवाह से […]

गिरिडीह. जागो फाउंडेशन यूनिसेफ झारखंड के सहयोग से पूरे जिला में बाल विवाह के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन चला रहा है. इसके तहत बुधवार को लेदा उवि, आदर्श बाल विद्यालय रघुंसिंगा, पगोडीह उउवि, धनैयडीह मवि, अलगुंदा उमवि व गडरमा उमवि में प्रोजेक्टर से बच्चों को ज्ञानवर्द्धक फिल्म दिखायी गयी. इस दौरान बच्चों से बाल विवाह से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे गये. प्रश्नों का हल करने के बाद बच्चों में काफी जानकारी पायी गयी. टीआरपी उच्च विद्यालय लेदा की प्रधानाध्यापिका उपल एशियन हेरेंज ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को प्रेरणा मिलती है और बच्चे जागरूक होकर बाल विवाह जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आगे बढ़ सकते हैं. कहा : जागरूकता के बल पर ही बाल विवाह पर अंकुश लगेगा. गडरमा उमवि के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की व 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के की शादी को बाल विवाह माना गया है. ऐसा करने वालों पर दो वर्ष की कैद व एक लाख रुपये का जुर्माना करने का प्रावधान है. इसके लिए लोगों को जागरूक रहना होगा. परियोजना समन्वयक सरोजित कुमार ने कहा कि बाल विवाह से बच्चे का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास बाधित हो जाता है. कार्यक्रम में रमेश कुमार, गेंदो प्रसाद वर्मा, डीएमडी अलगुंदिया, एहसान अंसारी, मुन्नी लाल विश्वकर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें