28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम नहीं रहा विवाद, कैंटिन में हंगामा

बेंगाबाद : खंडोली इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(केआइटी) में रविवार की छुट्टी रहने के बाद भी परिसर में तनाव का माहौल बना रहा. रविवार को भी एक गुट के सचिन समेत उनके समर्थक हो-हंगामा करते रहे. कई बार भवन में जबरन घुसने की कोशिश भी की, पर पुलिस के जवानों ने उन्हें नियंत्रित किया. बता दें कि […]

बेंगाबाद : खंडोली इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(केआइटी) में रविवार की छुट्टी रहने के बाद भी परिसर में तनाव का माहौल बना रहा. रविवार को भी एक गुट के सचिन समेत उनके समर्थक हो-हंगामा करते रहे. कई बार भवन में जबरन घुसने की कोशिश भी की, पर पुलिस के जवानों ने उन्हें नियंत्रित किया.

बता दें कि शनिवार को भी सचिन सिंह अपने समर्थकों के साथ केआइटी परिसर पहुंचे. उनके पहुंचने की भनक लगते ही संस्थान का संचालन कर रहे अरविंद मंडल के समर्थकों ने विवाद बढ़ने की आशंका पर गेट में ताला जड़ दिया था और बाहर में गेटमैन की तैनाती कर दी गयी थी. इस दौरान वैसे छात्र भी भवन के अंदर फंसे हुए थे जो परीक्षा का फाॅर्म भरने संस्थान में पहुंचे थे. जब इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को हुई तो दंडाधिकारी की देख-रेख में संस्थान के बच्चों को भवन से बाहर निकाला गया और पुन: गेट बंद करवा दिया गया.
इसके बाद भी केआइटी भवन में घुसने के प्रयास में सचिन सिंह के समर्थक डटे हुए हैं. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसडीएम राजेश प्रजापति ने दूसरे दिन भी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जारी रखी है. रविवार को भी पुलिस बल के जवान के साथ दंडाधिकारी केआइटी परिसर में डटे रहे.
जबरन भोजन की मांग का आरोप: इधर, केआइटी की उपाध्यक्ष शुक्ला रानी ने बताया कि रविवार को भी सचिन सिंह के समर्थकों ने संस्थान के कैंटीन में काफी हंगामा किया. कैंटीन वालों से जबरन भोजन की मांग कर रहे थे.
जब उन्हें भोजन नहीं मिला तो शाम को छात्रावास के बच्चों का नाश्ता जाने से रोक दिया और धमकी दी है कि यदि कैंटीन से उन्हें भोजन नहीं मिलेगा तो किसी को भोजन करने भी नहीं दिया जायेगा. उन्होंने सचिन सिंह के समर्थकों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें