गांडेय से भाजपा प्रत्याशी प्रो. जयप्रकाश वर्मा के पक्ष में चुनावी सभा
Advertisement
पूर्व की सरकारों ने किया घाेटाला मोदी सरकार में विकास : योगी
गांडेय से भाजपा प्रत्याशी प्रो. जयप्रकाश वर्मा के पक्ष में चुनावी सभा बेंगाबाद : पूर्व की कांग्रेस, राजद, झामुमो समेत अन्य गठबंधन की सरकारों में देश की तरक्की थम गयी थी. गरीबों की कल्याण की योजनाओं में डाका डालकर नये-नये घोटालों को जन्म दिया गया था. इन घोटालों से पूरा देश तबाह था, लेकिन नरेंद्र […]
बेंगाबाद : पूर्व की कांग्रेस, राजद, झामुमो समेत अन्य गठबंधन की सरकारों में देश की तरक्की थम गयी थी. गरीबों की कल्याण की योजनाओं में डाका डालकर नये-नये घोटालों को जन्म दिया गया था. इन घोटालों से पूरा देश तबाह था, लेकिन नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद देश में बदलाव का दौर चला है. अब गरीब, किसान, महिला व मजदूरों के हित के लिए क्रियान्वित योजनाएं ईमानदारी से धरातल पर उतारी गयी हैं.
मजहब, जाति, व्यक्ति की सीमा को तोड़कर सबका साथ सबका विकास को प्राथमिकता दी गयी. विकास के पैमाने पर किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ है. ये बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कहीं.वह शुक्रवार को बेंगाबाद के सर्कस मैदान में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रो. जयप्रकाश वर्मा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार में देश से बड़ा दल होता था. स्वार्थवाद, परिवारवाद चरम पर था. एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे थे. कहा कि जनता उनकी चाल को समझी और उसे सत्ता से बेदखल किया. नरेंद्र मोदी को मौका मिला तो जनता को जनार्दन मानकर सेवा की शुरुआत हुई. इसलिए कल्याणकारी योजनाएं देश स्तर पर शुरू की गयीं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रो जयप्रकाश वर्मा को समर्थन करने की अपील की.
मौके पर पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, पूनम प्रकाश, यदुनंदन पाठक, हेमराज साव, डॉ राजेश पोद्दार, प्रवीण राम, भागीरथ साव, दिनेश वर्मा, बैजनाथ महतो, मनोहर कुमार, रामरतन राम, शिवपूजन राम, संजय गुप्ता, रंजीत मरांडी, अनिल वर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement