हजारीबाग रोड : सरिया विवेकानंद चौक के पास से शुक्रवार को शिक्षक शहादत हुसैन की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने एक लाख रुपये उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार मोकामो उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक मो. शहादत हुसैन सरिया स्थित स्टेट बैंक की शाखा से शुक्रवार को एक लाख रुपये की निकासी कर वापस लौट रहे थे.
शाम लगभग पांच बजे विवेकानंद चौक स्थित अशोक फार्म में दवा लेने के लिए उसनी अपनी बाइक (जेएच 11 एफ 2173) को खड़ी की. कुछ मिनट के बाद जब वह वापस लौटे तो बाइक की डिक्की खुली मिली और रुपयों का बैग गायब मिला. भुक्तभोगी ने बताया कि डिक्की में एक लाख नकद, पासबुक व कुछ कागजात भी थे. समाचार लिखे जाने तक सरिया पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गयी थी.