18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर प्रियंका के हत्यारों को फांसी दो

मौन जुलूस निकाल कर जताया आक्रोश गिरिडीह : हैदराबाद की डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ पिछले दिनों गैंगरेप के बाद हत्या और रांची में गैंगरेप की घटना खिलाफ गिरिडीह में भी आक्रोश है. यहां के लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. पांडेयडीह स्थित प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सोमवार […]

मौन जुलूस निकाल कर जताया आक्रोश

गिरिडीह : हैदराबाद की डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ पिछले दिनों गैंगरेप के बाद हत्या और रांची में गैंगरेप की घटना खिलाफ गिरिडीह में भी आक्रोश है. यहां के लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. पांडेयडीह स्थित प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सोमवार को स्कूल से मौन जुलूस निकाला. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश को इन घटनाओं ने झकझोर कर रख दिया है. इससे भारत की महिलाएं एवं बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
रांची में भी लॉ कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जघन्य कृत्य की निंदा की है. मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल श्याम सुंदर प्रसाद वर्मा, लीलावती वर्मा, मेनका महतो, संजय सिन्हा, सुनीता दत्ता, ज्योति सिन्हा, प्रमोद कुमार, प्रेमजीत कौर, सुरभि कुमारी, पूर्णिमा महतो, सिमरन कुमारी, जयवंती, ज्योति मुर्मू, अनिकेत घोष आदि सक्रिय रहे.
हजारीबाग रोड. सरिया स्थित किशु मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी सोमवार को विरोध मार्च निकाला. तख्ती लिए बच्चे घटना के विरोध में सरिया के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरे. झंडा चौक तथा भगत सिंह चौक सरिया में मोमबत्ती जलाकर प्रियंका की आत्मा की शांति की कामना की गयी. मौके पर विद्यालय के छात्र आशुतोष कौशिक ने कहा कि यह कृत्य देखकर लगता है कि मनुष्य जानवर से भी गया गुजरा है. छात्रा खुशी कुमारी ने कहा कि आए दिन निर्भया, प्रियंका जैसी महिलाओं के साथ दिल दहला देने वाली घटना होती है.
तेलंगाना की घटना से लड़कियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. विरोध मार्च में विद्यालय के शिक्षक अभिजीत गोस्वामी, अभिनंदन मोदी, रीना यादव, लवली कुमारी, रितु कुमारी सिंह, रश्मि कुमारी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें