19 नवंबर को दुकान का सामान लाने गया था रांची
गिरिडीह : शहर के सहाय मार्केट में संचालित कृष्णा म्यूजिकल स्टोर के मालिक राजेश कुमार उर्फ गुड्डू रहस्यमय ढंग से पिछले दस दिनों से लापता है. इस संबंध में राजेश कुमार की पत्नी नमिता देवी ने नगर थाना में शिकायत की है. शिकायत में नमिता देवी ने कहा है कि उनके पति टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की बिक्री करते हैं.
19 नवंबर की सुबह 6.30 बजे दुकान का सामान लाने हनुमान इंटरप्राइजेज रांची के लिए निकले. उसके बाद से वह नहीं लौटे. जिस दिन उनके पति रांची निकले थे उसी शाम को 4.35 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया था. फोन पर दूसरी तरफ उनके पति की आवाज थी पति ने कहा कि वह रांची पहुंच गये हैं और हनुमान इंटरप्राइजेज जा रहे हैं, जिसके बाद फोन कट गया.
इसके बाद से पति से संपर्क नहीं हो सका. वहीं जिस नंबर से फोन आया था वह भी बंद है. उसे शक है कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है. अंतिम बार जिस नंबर से फोन आया था, इसकी जानकारी मिलने पर मामले का खुलासा हो सकता है.