टुंडी से पकड़ाया आरोपी, चोरी की सामग्री बरामद
Advertisement
शिवम फैक्ट्री में चोरी करनेवाला पकड़ाया, पूछताछ में उगला राज
टुंडी से पकड़ाया आरोपी, चोरी की सामग्री बरामद गिरिडीह : मुफस्सिल पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी धनबाद के टुंडी थाना इलाके के संग्रामडीह का रहनेवाला सुनील कुमार मिस्त्री है. सुनील को मंगलवार की रात उदनाबाद से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये […]
गिरिडीह : मुफस्सिल पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी धनबाद के टुंडी थाना इलाके के संग्रामडीह का रहनेवाला सुनील कुमार मिस्त्री है. सुनील को मंगलवार की रात उदनाबाद से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है. बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व उदनाबाद स्थित शिवम फैक्ट्री में चोरी हुई थी.
फैक्ट्री के अंदर से पीतल के कीमती सामान पर हाथ साफ करने के बाद चोर रफूचक्कर हो गया था. दूसरे दिन फैक्ट्री के मैनेजर ने इसकी शिकायत मुफस्सिल थाना से की थी. शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने महतोडीह पिकेट प्रभारी राधेश्याम झा को जांच का जिम्मा सौंपा था.
गश्ती के दौरान पकड़ाया आरोपी :
प्राथमिकी के बाद महतोडीह पिकेट प्रभारी राधेश्याम झा ने जांच शुरू की और जगह-जगह छापेमारी की. मंगलवार की रात को इसी क्रम में सुनील को पकड़ा गया. पिकेट प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मंगलवार की रात को क्षेत्र में गश्ती की जा रही थी. इसी दौरान उदनाबाद के समीप एक संदिग्ध मिला. संदिग्ध से पूछताछ की गयी तो उसने कहा कि वह रेलवे स्टेशन जा रहा है. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से पीतल का सामान बरामद किया गया.
पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बरामद सामान को शिवम फैक्ट्री से चोरी किया गया था.
दो अन्य आरोपियाें की तलाश : पिकेट प्रभारी ने बताया कि शिवम फैक्ट्री में लगभग 1.5 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई थी. यहां के सीसीटीवी फुटेज में भी चोरी की घटना कैद है. पकड़े गये आरोपी ने बताया कि चोरी में दो और लोग शामिल थे. उक्त दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार सुनील को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement